इंदौर में बदमाशों ने पुलिस से रायफल लूट ली। घटना बुधवार देर रात बड़गोदा थाना इलाके की है। आर्मी एकेडमी के पास बदमाशों ने पुलिस जवानों के साथ हाथापाई की। पथराव किया। एक जवान के घायल होने की खबर है। पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया है।
दमोह में होटल और शराब कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
दमोह शहर के होटल, शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने एक साथ रेड शुरू की है। सुबह 5 बजे दर्जनों वाहनों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी शहर के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचे और घेराबंदी कर ली। स्थानीय पुलिस बल को भी इसकी खबर तक नहीं थी। सुबह करीब 7 बजे पुलिस वहां पहुंची और व्यवस्थाएं देखी।
टीम ने सभी ठिकानों को कैप्चर कर लिया है। टीम के एक अधिकारी से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते, केवल इतना बता सकते हैं कि यह इनकम टैक्स की रेड है। शंकर राय और कमल राय फैमिली के होटल, शराब, बस ट्रांसपोर्ट के अलावा भी और कई धंधे हैं।
राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर पर टीम कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान उन्हें कुछ जलने की स्मेल आई। अधिकारियों ने कहा कि कुछ कागज जलाए जा रहे हैं। उन्हें यह संदेह हुआ कि संभवत नोट जलाए जा रहे हैं। इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा। उन्होंने परिवार के लोगों से कहा कि वह सहयोग करें, अन्यथा उन्हें सख्ती बरतनी पड़ेगी। टीम के अधिकारी पूरे घर में इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर कागज कहां पर जलाए गए हैं
0 टिप्पणियाँ