इंदौर में दो बेटियों की सूझबूझ से कई दिनों से उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इसके लिए बेटियों ने एक हफ्ते तक बदमाश पर नजर रखी। उसका वीडियो बनाया, गाड़ी नंबर से डिटेल निकाली, इस संबंध में कानून पढ़ा और सारे सबूत लेकर DCP के पास पहुंच गईं।
आरोपी का नाम महेश पिता भगवान शर्मा निवासी विद्या पैलैस शिक्षक नगर है। वह पेशे से कारपेंटर है, लेकिन लंबे समय से GDC के आसपास बस स्टॉप पर खड़ी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था। उनके सामने गाड़ी पर बैठकर अश्लील हरकतें करता। छात्राएं उससे काफी परेशान थीं। इसी बीच एक छात्रा ने हिम्मत कर उसका हरकत करते हुए वीडियो बना लिया, लेकिन उसमें गाड़ी नंबर नहीं आ पाया।
आपसी बातचीत में पता चला कि एक अन्य छात्रा ने उसका गाड़ी नंबर नोट किया है। दोनों ने गाड़ी नंबर से उसकी पूरी डिटेल निकाली। एक छात्रा ने इस बारे में कानून पढ़ा और गुरुवार दोपहर कुछ छात्राओं के साथ DCP जोन-4 राजेश सिंह से मिलने पहुंच गईं। उन्हें सारे सबूत पेश किए। सारे सबूत सामने थे ही, एक घंटे में आरोपी गिरफ्त में आ गया।
लालबाग पर हरकत की और GDC के सामने से पकड़ा़या
DCP ने सेट पर आरोपियों को पकड़ने के लिए अलर्ट किया। कुछ देर बाद पता चला कि GDC कॉलेज के पास उसे जूनी इंदौर पुलिस ने पकड़ लिया है। बदमाश के खिलाफ छत्रीपुरा थाने में केस दर्ज कर लिया है। थाने में वह हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा।
पहले भी हुई शिकायत एक हफ्ते से ढूंढ रही थी जूनी इंदौर पुलिस
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहले भी शिकायत हो चुकी है। जूनी इंदौर थाने पर कुछ युवतियों ने शिकायत की थी। वहां की पुलिस भी इसे तलाश रही थी। गुरुवार को जब 8-10 लड़कियों ने सबूतों के साथ शिकायत की, उन्होंने आसपास के तीन-चार थानों के TI को बदमाश को पकड़ने पर लगाया और छात्राओं को FIR दर्ज कराने छत्रीपुरा थाने भेजा।
0 टिप्पणियाँ