धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज की गई है। केस दर्ज होने के बाद एक्ट्रेस बैकफुट पर आ गईं और उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत समझा गया था। बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। बता दें कि वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए भोपाल आईं श्वेता ने मीडिया के सामने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज 'भगवान' ले रहे हैं। जिसके बाद राजधानी में रहने वाले सोनू प्रजापति ने श्वेता के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आईं थीं श्वेता
इसके पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान पर ऐतराज जताते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट देने को कहा था। पुलिस ने इस बयान के लिए एक्ट्रेस को नोटिस जारी करने की बात कही थी। श्वेता फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए प्रोडक्शन टीम के साथ 26 जनवरी को भोपाल आई थीं। जिसकी शूटिंग भोपाल में होना है।
सौरभ राज जैन थे श्वेता के 'भगवान'
शहर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने श्वेता तिवारी जिस 'भगवान' की बात कर रही थीं, वो इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगंगना सूर्यवंशी भी मौजूद थे। ये सभी वेब सीरीज 'शोस्टॉपर' के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे।
श्वेता के बयान ने इसलिए पकड़ा तूल
सीरीज में सौरभ ब्रा फिटर के किरदार में हैं। सौरभ इससे पहले महाभारत टीवी शो में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। इवेंट के होस्ट साहिल ने उनसे पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कह दिया- सीरीज में 'भगवान' मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।
बिग बॉस सीजन-4 की विजेता रही हैं श्वेता
श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रही हैं। डॉली बिंद्रा और महाबली खली को पछाड़ते हुए श्वेता ने एक करोड़ के इनाम वाली इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया था। श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ भी विवादों से भरी है। राजा चौधरी से शादी और तलाक के बाद अभिनव कोहली से हुई उनकी दूसरी शादी भी टूट चुकी है। बेटे की कस्टडी को लेकर भी उनका विवाद चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ