कपडा उद्योग पर GST की दर 12 फीसदी करने के निर्णय स्थगित करने पर इंदौर सहित मप्र के कपड़ा व्यापारियों में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को कपड़ा व्यापारियों ने इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी का स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और सरकार का आभार माना।
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन व सचिव महेश गौर ने बताया कि सवा माह से व्यापारी इस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे थे जिसका सुखद परिणाम शुक्रवार को GST कौंसिल की बैठक में आया। व्यापारियों ने कहा कि देश के एकमात्र सांसद शंकर ललवानी है जिन्होंने व्यापारियों की आवाज को संसद में बुलंद किया। इसे मौके पर शाम को राजबाडा यशोदा माता मन्दिर क्षेत्र में व्यापारियों ने सांसद लालवानी का स्वागत किया।
गारमेंट्स व्यापारियों ने एक-दूसरे मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया। लालवानी ने कहा कि इंदौर ही नहीं पूरे देशभर से इसे लेकर मांग उठ रही थी। खास बात यह कि कपड़ा आमजन से जुड़ा जरूरी मुद्दा है। इसे लेकर मैंने यह मुद्दा संसद में उठाया और वित्त मंत्री से निवेदन किया था कि इस पर GST कौंसिल में पुनर्विचार किया जाए। उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार किया। इससे कपड़ा व्यापारी व आमजन में अब राहत है। मैं इसके लिए वित्त मंत्री का आभार मानता हूं।
दूसरी ओर एमटी क्लॉथ मार्केट, सीतलामाता बाजार, आड़ा बाजार, राजबाडा आदि क्षेत्रों के कपड़ा व्यापारियों में भी निर्णय को लेकर खासा उत्साह है। एमटी क्लॉथ मार्केट के कपडा व्यापारियों ने भी पूरे बाजार में जश्न मनाया। इस अवसर पर जीएसटी संघर्ष समिति के संयोजक रजनीश चौरडिया व प्रवक्ता अरुण बाकलीवाल, एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन, मंत्री कैलाश मूंगड़. संयुक्त मंत्री गिरीश काबरा, मनोज नेमा, शिवकुमार जगवानी सहित पदाधिकारियों ने दुकानों पर मिठाई बांटी व सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ