इंदौर STF ने विजयनगर इलाके में चल रही एक एडवाइजरी कंपनी पर छापामार कारवाई की है। इस कंपनी में कमोडिटी मार्केट के नाम पर विदेशियों से रुपए लगवाए जा रहे थे। आरोपियों ने अलग-अलग लोगों से लाखों की धोखाधड़ी की थी। मामले में एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है।
SP मनीष खत्री के मुताबिक विजयनगर की कृष्णा बिजनेस सेंटर पर दबिश देकर तपेश्वर पुत्र दीपसिंह तंवर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यहां द एक्सचेंज बिजनेस कंसल्टेंसी के नाम से काम कर रहा था। STF ने यहां दबिश देकर 31 मोबाइल,2 लेपटॉप सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
सिगांपुर में होना बताया था ऑफिस
कंपनी की वेबसाइट में तपेश्वर सिंह ने अपना ऑफिस सिंगापुर में होना बताया था। यही नहीं, आरोपी ने सिल्वर फॉक्स नाम से फर्जी कंपनी बनाकर स्वीडन, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, यूएई आदि देशों की वर्चुअल सिम के माध्यम से इंटरनेट कॉलिंग व सोशल मीडिया मैसेज के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी करता था। आरोपी ने इसके लिए ऑफिस में स्टाफ भी रखा था। उन्हें भी टीम ने हिरासत में लिया है।
0 टिप्पणियाँ