Header Ads Widget

Responsive Advertisement

10वीं बोर्ड में हिंदी में 100 अंक लाने का मंत्र:नए पैटर्न से अंक कटने की आशंका खत्म, कोर्स पूरा पढ़ने भर से 32 अंक हो जाएंगे पहले ही पक्के

एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। जिसमें कई  छात्रों को हिंदी में कम नंबर आने का डर सताता रहता है। हिंदी आने के बाद भी छात्रों को हिंदी का विषय कठिन लगता है और इसी वजह से इस विषय को अबतक लो स्कोरिंग सब्जेक्ट माना जाता रहा है। लेकिन इस बार से ऐसा नहीं होगा। इसमें 100 में से 100 अंक लाने इस बार बहुत आसान है। नए पैटर्न के कारण इस बार अंक कटने की आशंका बिल्कुल खत्म हो गई है। 32 नंबर के ऑब्जैक्टिव प्रश्न होंगे। जिसने भी कोर्स पूरा पढ़ा है उसके यह 32 नंबर पूरी तरह पक्के हैं। इस बारे में हमने बात की सुभाष एक्सीलेंस शासकीय स्कूल की टीचर व एजुकेशन एक्सपर्ट रचना मनहार से...

चार भाग में होगा

हिंदी का पेपर चार हिस्सों में होगा। पहले हिस्सा 32 नंबर ऑब्जैक्टिव रहेंगे। दो-दो अंक के 10 प्रश्न हैं। इसमें भी छात्र पूरे 20 नंबर हासिल कर सकते हैं। तीसरे पार्ट में 4 प्रश्न 3-3 नंबर के रहेंगे। इसमें बच्चों को शब्द सीमा का ख्याल रखना होगा। जो पूछा गया है उसी का जवाब देना होगा। अंतिम पार्ट में 4-4 अंक के 4 प्रश्न रहेंगे। इसमें लेटर और निबंध लेखन रहेगा। लेटर में पूरे अंक हासिल किए जा सकते हैं।

प्रश्न बैंक को अच्छे से हल करें

स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार प्रश्न बैंक बनाया है। इसकी अच्छी बात है कि यह परीक्षा पैटर्न पर तैयार किया गया है। छात्रों को उन्हें हल करना चाहिए। पूरा पेपर ब्लू प्रिंट पर रहेगा।

इन टॉपिक की तैयारी करें

रोजाना आने वाले टॉपिक पर ही निबंध रहेंगे। इसमें विज्ञान, कंप्यूटर, त्योहार, इंटरनेट और स्त्री शिक्षा को लेकर मुख्य रूप से निबंध रह सकते हैं। लेटर में औपचारिक ओर अनौपचारिक पत्र आएंगे। ऑब्जैक्टिव प्रश्न में सही गलत, खाली स्थान और सही जोड़ी जैसे रूप में रहेंगे।

एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा के विज्ञान विषय पर होगा। अगर आपका कोई सवाल हो, तो इस नंबर-9826857220 पर दोपहर 12 बजे तक वाट्सअप कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ