भाजपा काेर ग्रुप की बैठक सोमवार काे हुई। जिले के प्रभारी और गृह मंत्री डॉ. नराेत्तम मिश्रा की मौजूदगी में संगठनात्म मुद्दाें के साथ इसी साल हाेने वाले पंचायत व निगम चुनाव काे लेकर भी चर्चा हुई। इसमें तय किया गया कि बूथ से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं काे सक्रिय किया जाएगा। पार्टी के सदस्यता शुल्क अभियान की शुुरुआत 11 फरवरी से हाेना है। इसमें इस बार नगर ईकाई के लिए 10 कराेड़ और जिला इकाई के लिए 5 कराेड़ रुपए अनुदान तय किया गया है।
पिछली बार नगर इकाई काे 5 कराेड़ व जिला इकाई काे 76 लाख रुपए का टारगेट दिया गया था। बैठक में नगर अध्यक्ष गाैरव रणदिवे व जिलाध्यक्ष डॉ.राजेश साेनकर ने कहा कि वे पूरी गंभीरता और ताकत से इस टारगेट काे पूरा करने का प्रयास करेंगे। बैठक में मंत्री उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदाेला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विधायक आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया, जीतू जिराती व मधु वर्मा माैजूद थे।
0 टिप्पणियाँ