इंदौर में 15वीं बटालियन के पास एक युवक की सिर कुचलकर हमलावरो ने हत्या कर दी। खून से सनी लाश की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में जांच शुरू की है। जहां शव मिला वहां दो थाने बाणंगगा ओर सदर बाजार इलाके की सीमा आती है।
TI शेलेन्द्र श्रीवास्तव के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे के लगभग मरीमाता पेट्रोल पंप के पास की है। यहां इलाके के लोगो ने वायरलेस सेट पर सूचना दी कि सड़क पर एक व्यक्ति लहुलूहान हालत में पड़ा है। उसके पास लोहे की रॉड भी पड़ी है। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान कालू उर्फ गुलशन सिंधी निवासी द्वारकापुरी के रूप में हुई है। आसपास के लोगो ने बताया कि वह निजी बस पर ड्रायवर है। जो इंदौर से उज्जैन के बीच बस पर चलता है। पुलिस के मुताबिक कालू के शरीर पर कई घाव है। शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया है। वही आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।
सरवटे बस स्टेंड पर हुआ था विवाद
पुलिस के पास शुरूआत जांच में यह बात सामने आई है कि वह गौरव के साथ उज्जैन गया था। जिसमें नानाखेडा पर उसने शराब पी थी। इसके बाद दोनो सरवटे बस लेकर इंदौर आ गए। यहां सरवटे पर उनका विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले दो हत्यारे बताए जा रहे है। जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ