///बदलते वैश्विक परिदृश्य में आर्थिक विकास, मानव कल्याण के लिए नवीन रणनीतियों पर देश विदेश के दिग्गज करेंगे चर्चा l
///पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, प्रदेश सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह होंगे कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि l
इंदौरl प्रेस्टीज प्रबंध एवं शोध संस्थान, इंदौर द्वारा “असिमिलेटिंग दी ट्रांसफॉर्मेशन इन बिज़नेस, एंट्रेप्रेन्योरिअल एंड सोशल प्रैक्टिसेज फॉर लीपिंग इन टू द फ्यूचर” थीम पर दो- दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस 19-20 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है l इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन रूस की नार्थ ईस्टर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी, सिनर्जी यूनिवर्सिटी , लंदन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड फाइनेंस ( सिंगापुर) , पोलटावा यूनिवर्सिटी ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड ट्रेड (यूक्रेन) और मिसिसिपी कॉलेज ( यूएसए ) के संयुक्त तत्वाव्धान में किया जा रहा है, जिसमें देश - विदेश के कई ख्याति प्राप्त विद्वान भाग लेंगे तथा बदलते वैश्विक परिदृश्य में आर्थिक विकास एवं मानव कल्याण के लिए नविन रणनीतियों पर चर्चा करेंगे । प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. डेविश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कांफ्रेंस के उद्घाटन एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति और निवेश मंत्री राज्यवर्धन सिंह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संसद सदस्य सुरेश प्रभु होंगे।
प्रेस्टीज प्रबंध संसथान की वरिष्ठ निदेशिका डॉ. योगेश्वरी फाटक ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में 150 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे l कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत सभी शोधपत्रों में से हर एक ट्रैक में बेस्ट रिसर्च पेपर भी चयनित किया जाएगा तथा इनमें से सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा । चयनित शोध पत्रों का प्रकाशन एबीडीसी, स्कोपस जैसे विश्वसनीय एवं प्रख्यात डेटाबेस मे लिस्टेड जर्नल्स मे किया जायेगा । कॉन्फ्रेंस के साथ ही बेस्ट रिसर्च पेपर व बेस्ट पीएचडी थीसिस कम्पटीशन भी आयोजित किये जायेंगे l
कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ 19 फरवरी की सुबह 10 बजे प्रदेश सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में जेनसार टेक्नोलॉजी के वाईस चेयरमैन गणेश नटराजन, नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन, नई दिल्ली के चेयरमैन के के अग्रवाल, आदि अतिथि के रूप में शामिल होंगे l समापन समारोह का संसद सदस्य सुरेश प्रभु मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। उनके आलावा इंडियन इस एम इ के प्रेसिडेंट विनोद कुमार वुथू, रुशफोर्ड बिज़नेस स्कूल के प्रोफेसर जेम्स स्मिथ इत्यादि कई दिग्गज शिरकत करेंगे।
संस्थान द्वारा मैनेजमेंट एवं सोशल डेवलपमेंट में उत्कर्ष योगदान के लिए यस बैंक के सी ई ओ प्रशांत कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड; इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की प्रोफेसर इंदिरा पांडेय को मैनेजमेंट एक्सीलेंस अवार्ड; सीशेल लोजिस्टिक्स के रमेश बाबू को यंग इंटरप्रेन्योर अवार्ड; निसर्ग फाउंडेशन के अरविन्द कुमार मुद्गल को सोशल इंटरप्रेन्योर ऑफ़ दी ईयर अवार्ड एवं यूनीलीवर सिंगापुर की ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर रत्ना ठाकर को आउटस्टैंडिंग अलुमुनुस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।
अंडरग्रेजुएट कैंपस के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. हर्षवर्धन हलवे ने बताया कि कांफ्रेंस के दूसरे दिन मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ समकालीन मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
कांफ्रेंस के कोऑर्डिनेटर डॉ. तरुण कुशवाहा, डॉ. अर्पित लोया , डॉ. रक्षा ठाकुर, प्रो स्वाति राय एवं प्रो सुमित झोकरकर ने बताया कांफ्रेंस मे जिनेवा, रूस एवं नेपाल के आलावा देश के विभिन्न प्रदेशों जम्मू , अवध, रांची, कर्नाटक, जयपुर,रोहतक, नई दिल्ली अदि यूनिवर्सिटी के प्रतिभागी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। कांफ्रेंस में बेस्ट रिसर्च पेपर कांटेस्ट, स्टूडेंट रिसर्च पेपर कांटेस्ट "जिज्ञासा ", एवं बेस्ट पी एच डी थीसिस कांटेस्ट का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत जायेगा।
0 टिप्पणियाँ