एमपी पीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हाे रही है। यह 23 मार्च तक चलेगी। इसके बाद 13 से 24 अप्रैल तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन डाउनलाेड कर सकेंगे।
पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 24 से 29 अप्रैल तक चलेगी। इसका रिजल्ट जुलाई में आएगा। इंटरव्यू सितंबर में हाेंगे। फाइनल लिस्ट अक्टूबर में लगेगी। पीएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए अब इंदाैर, भाेपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना एवं शहडाेल के साथ बड़वानी में भी केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।
परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हाेंगे, जाे राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 में चयनित हुए हैं। इसका रिजल्ट 16 जनवरी काे घोषित हुआ था। परीक्षा 25 जुलाई 2021 को हुई थी। बड़वानी जिला मुख्यालय में भी मुख्य परीक्षा का केंद्र बनाए जाने की मांग उठाई गई थी।
0 टिप्पणियाँ