देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने मंगलवार काे बीकॉम, बीए और बीएससी फाइनल ईयर का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। बीए और बीएससी फाइनल की परीक्षा 21 मार्च व बीकॉम फाइनल की परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशेष तिवारी ने बताया ये परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी। इसके बाद सेकंड ईयर की परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसका टाइम-टेबल मार्च में जारी किया जाएगा। फिलहाल हमारा फाेकस है मंगलवार से शुरू हुईं एमए, एमकॉम व एमएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं व्यवस्थित तरीके से पूरी करा ली जाएं। इनका मूल्यांकन भी दाे-तीन दिन में शुरू हाे जाएगा।
स्पेशल परीक्षा 1 मार्च से, इसी अवधि में एमबीए, एलएलबी की भी होगी
18 जनवरी से 12 फरवरी तक चली एमए, एमकॉम व एमएससी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में काेविड की वजह से शामिल नहीं हाे सके तीन हजार छात्राें की स्पेशल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हाे सकती हैं। टाइम-टेबल भी आज-कल में जारी हाेगा। इसके लिए परीक्षा फाॅर्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है। इधर, पीजी (पाेस्ट ग्रेजुएशन) में एमए, एमकॉम, एमएससी और एमएसडब्ल्यू तथा एमएचएससी पहले सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हाे गईं। ये परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में नियमित व प्राइवेट मिलाकर 22 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हाे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ