Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अन्नपूर्णा मंदिर जीर्णोधार के लिए दी 30 लाख रुपये की दानराशि

स्व. श्री लक्ष्मीनारायण बागवाला की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर  बिजलपुर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में उनके सुपुत्र राधेश्याम बागवाला द्वारा महामंडलेश्वर श्री विश्वेशानंदगिरी जी महाराज (अन्नपूर्णा मंदिर) की उपस्थिति में विद्यार्थियों को पेन, कापियां एवं स्कूल बेग वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर जीर्णोधार के लिए 30 लाख रुपये की दानराशि भी अन्नपूर्णा मंदिर के महामंडलेश्वर श्री विश्वेशानंदगिरी जी महाराज को भेंट की। इस अवसर पर अन्नपूर्णा मंदिर के महामंडलेश्वर गिरी जी ने कहा कि स्व. लक्ष्मीनारायण बागवाला बहुत ही साधारण व्यक्तित्व वाले और सरल व्यक्ति थे। उनमें जैसा समाजसेवा करने की ललक थी वैसी ही उनके सुपुत्र में भी है। इस अवसर पर जय नानद्रगिरी जी महाराज, सिद्धनाथ जी वर्मा सर, सिद्धनाथ जी वर्मा सर, धीरेन्द्र कुमार ओझा सर, रमण रघुवंशी सर, राधेश्याम जी पटवारी (विकास समिति अध्यक्ष), ओमप्रकाश जी आर्य, कमल जी चौधरी, कैलाश जी पटवारी, नारायण जी मुकाती, प्रीतिपंत मेडम (प्रभारी) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष पटवारी ने किया और राधेश्याम बागवाला ने कार्यक्रम के पश्चात सभी का आभार माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ