Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर की बेकलाइन को सुधारने में जुटा निगम:300 से ज्यादा जगह चिन्हित, नंदानगर पर हटाया अतिक्रमण

 


इंदौर शहर में बैकलाइन की गंदगी हटाने के लिये निगम कमिश्नर ने शुरूआत कर दी है। एक दिन पहले हुई मीटिंग में करीब 300 बैकलाइन पर काम करने की बात कही थी। जिसमें पेंटिंग के साथ कचरा नहीं फेंकने को लेकर काम किया जाना था। सोमवार को निगम के दल ने नंदानगर में बैकलाइन के अतिक्रमण हटाकर इस काम की शुरूआत की।

कमिश्नर प्रतिभा पाल ने इंदौर में बैकलाइन को सुधारकर उन्हें संवारने के काम की शुरूआत रहवासियों की मदद से की थी। सर्वे में यह बात पता चली थी कि शहर के पूर्वी इलाके में तो बैकलाइन काफी हद तक ठीक है। लेकिन पश्चिमी शहर में इसकी हालत खराब है। इसे लेकर करीब 300 के लगभग बैकलाइन पर नगर निगम ने काम शुरू किया है। सोमवार को पाटनीपुरा चौराहा से नंदा नंगर शनि मंदिर तक बैकलाइन में किये गये अवैध अतिक्रमण सहित 6 पक्के निर्माण को जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्रवाई की गई।

पांच साल पहले मनीष सिंह ने संवारा था
बैकलाइन को लेकर पांच साल पहले निगमायुक्त रहे मनीष सिंह ने काम शुरू किया था। लेकिन अब कई कॉलोनी में गंदगी पसरी है। सबसे ज्यादा खराब हालत जोन क्रंमाक 14 हवा बंगला की है। यहां जोनल अधिकारी इलाके में रहवासियों की समस्या नहीं सुनते सुदामानगर ओर आसपास के इलाके में हालत बहुत खराब है। वहीं सराफा इलाके में भी बैकलाइन की हालत काफी खराब है। लोग यहां खुलेआम कचरा फेंकते है।

असम के दल ने देखी थी स्वच्छता
स्वच्छ भारत मिशन चलते असम का दल इंदौर आया था। उन्होंने डोर टू डोर कलेक्शन, अत्याधुनिक गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन, आईएसडब्ल्यूएम कंट्रोल रूम, 245 एमएलडी क्षमता के कबीर खेड़ी स्थित एसटीपी, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थित बायो मैथमैजिशियन प्लांट सूखे कचरे का नेपुरा प्लांट सहित अन्य स्थानों का दौरा किया था। लेकिन बैकलाइन की सफाई को लेकर वह भी खुश नहीं हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ