Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुरु गाेविंद सिंह लॉ कॉलेज:कॉलेज ने दस्तावेज जमा नहीं करवाए तो शासन ने मान्यता नहीं दी, 300 छात्राें का भविष्य संकट में

गुरु गाेविंद सिंह लॉ कॉलेज की मान्यता काे लेकर राज्य शासन के रवैये के खिलाफ छात्र अब हाई काेर्ट जाएंगे। छात्राें का एक ग्रुप कोर्ट में अपना पक्ष रखने की तैयारी में है। कुछ अभिभाषकाें ने छात्राें को इस केस में सहयाेग करने का भराेसा दिया है। दरअसल राज्य शासन इस कॉलेज से शिफ्ट हाे चुके एलएलबी के 112 छात्राें की परीक्षा की न तो अनुमति दे रहा न ही काेई निर्णय ले रहा। इसका नतीजा यह है कि छात्राें के न पुराने रिजल्ट जारी हाे सके न ही परीक्षा हाे पा रही है, क्योंकि शासन ने न ताे कॉलेज काे मान्यता जारी की और न ही खारिज की।

छात्र हाई काेर्ट में अपील दायर करेंगे

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि हम तीन बार रिमाइंडर भेज चुके हैं। हमें इंतजार है शासन का क्या आदेश आता है। छात्राें का एक भी सेमेस्टर न बिगड़ेे और न ही उनकी मार्कशीट या डिग्री पर कोई दिक्कत आए, इन सारी बाताें पर विचार कर रहे हैं। इधर, छात्र इसी सप्ताह हाई कोर्ट में शासन के रवैये के खिलाफ याचिका दायर करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ