Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना से राहत:शहर में 391 नए संक्रमित पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत पर आया

शहर में कोरोना के नए मरीजाें की संख्या राेजाना कम होती जा रही है। रविवार को 391 नए मरीज सामने आए। इससे पहले 4 जनवरी को 319 मरीज मिले थे। रविवार को एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। पॉजिटिविटी रेट भी 4.04 फीसदी पर आ गया है। देश में भी कोरोना संक्रमण लगातार घटता रहा है।

देश में 33 दिन बाद फिर रोज आने वाले केस की संख्या 1 लाख से कम हो गई है। रविवार को देश में 84,447 केस सामने आए। इससे पहले 5 जनवरी को 90,786 केस मिले थे। रविवार को देश में 892 लोगों की मौत हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ