Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट के प्रयासों से इंदौर के शहरी क्षेत्र में 430 करोड़ रूपये से अधिक के कार्य स्वीकृत


*लव कुश चौराहे में बनेगा फ्लाईओवर ब्रिज*

इंदौर:जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से इंदौर के शहरी क्षेत्र में सांवेर विधानसभा के अंतर्गत 430.45 करोड़ रूपये के कार्यों को स्वीकृति मिली है। इंदौर विकास प्राधिकारी द्वारा बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने 100 फीट चौड़ी रोड के लिये 6.61 करोड़ रूपयेलवकुश चौराहे पर फ्लाईओवर के लिये 70 करोड़ रूपयेएमआर-12 के लिये 106 करोड़ रूपयेएमआर-12 पर नदी के ऊपर हाई लेवल ब्रिज के लिये 13.50 करोड़ रूपयेएमआर-12 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के लिये 84 करोड़ रूपये तथा प्रस्तावित नवीन टीपीएस 3 में अधोसंरचना के विकास कार्य पर प्रथम चरण में ट्रांसपोर्ट हब के लिये 150.34 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ