अब फिल्म निर्देशकों को शूटिंग के लिए भोपाल समेत आसपास के रेलवे स्टेशन आकर्षित कर रहे हैं। 5 फिल्मों की शूटिंग से रेलवे ने एक साल में 27 लाख रुपए से ज्यादा कमाएं हैं। अब रेलवे अपनी आय बढ़ाने के लिए फिल्म, टीवी सीरियल, डॉक्यूमेंट्री आदि को शूटिंग को बढ़ावा दे रहा है। इसके चलते रेल मंत्रालय ने एक नीति भी तैयार की है।
इसके तहत रेलवे परिसर या स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर फिल्म शूटिंग की अनुमति प्राप्त करने के लिए अब फिल्म निर्देशक को कुछ दस्तावेज देना होंगे। इसके बाद एक एग्रीमेंट होगा। यह होने पर शूटिंग की इजाजत रेलवे प्रशासन देगा। एग्रीमेंट में क्षतिपूर्ति बॉन्ड, बैंक गारंटी, बीमा, फिल्म स्क्रिप्ट, आवेदन के साथ प्रोजेक्ट के बारे में रेलवे के जनसंपर्क विभाग को बताना होगा।
पश्चिम-मध्य रेल जोन के प्रवक्ता राहुल जयपुरियार का कहना है कि छोटे से लेकर बड़े स्टेशन पर एक दिन की शूटिंग के लिए क्रमश: 25 हजार, 50 हजार और 1 लाख रुपए की फीस ली जाती है। इसके अलावा यदि ट्रेन और इंजन का शूटिंग में उपयोग करना हो तो एक दिन का कम से कम चार्ज साढ़े चार लाख रुपए है, जो स्टेशन फीस के अलावा है।
दूसरे क्षेत्रों की तुलना में यहां बेहतर लोकेशन
2021-22 में पश्चिम-मध्य रेलवे ने 5 फिल्मों की शूटिंग से 27 लाख 78 हजार 993 रुपए कमाए। अन्य क्षेत्रीय रेलवे की तुलना में पमरे में फिल्म शूटिंग की कई बेहतर लोकेशन हैं।
इन स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग से हुईं कमाई
- कोटा स्टेशन पर अगस्त 2021 में जिंदल ऑन द वे की फिल्म की शूटिंग से 74 हजार रुपए कमाए।
- संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर अगस्त 2021 में डॉ. अरोरा फिल्म की शूटिंग से 2 लाख 23 हजार मिले।
- संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर दिसंबर 2021 में टिंकू वेड्स शेरू फिल्म शूटिंग से 9 लाख 37 हजार 784 रुपए रेलवे को मिले।
- इटारसी स्टेशन पर जनवरी 2022 में महारानी फिल्म की शूटिंग से 33 हजार 252 की कमाई की।
- भोपाल मंडल के डोलरिया स्टेशन पर फरवरी 2022 में निर्मल पाठक की फिल्म शूटिंग से 15 लाख 10 हजार 957 कमाए गए।
0 टिप्पणियाँ