Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़ा फैसला:उच्च शिक्षा मंत्री की घाेषणा; संभाग के सभी 52 शासकीय कॉलेजों में तीनों संकाय के काेर्स शुरू हाे सकेंगे

अब बीए, बीकॉम और बीएससी हर कॉलेज में एक साथ पढ़ाए जा सकेंगे। - Dainik Bhaskar

अब बीए, बीकॉम और बीएससी हर कॉलेज में एक साथ पढ़ाए जा सकेंगे।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के खंडवा राेड स्थित अॉडिटाेरियम में शुक्रवार काे नैक की तैयारियाें पर आयाेजित कार्यशाला में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. माेहन यादव ने बड़ी घाेषणा की। उन्हाेंने कहा संभाग के सभी 52 कॉलेजाें में तीनाें संकाय में पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। यानी अब साइंस कॉलेज में बीए व बीकॉम, आर्ट्स कॉलेज में बीएससी व बीकॉम तथा कॉमर्स कॉलेज में बीएससी व बीए शुरू हाे सकेंगे। मंत्री ने इंदाैर संभाग के सभी 278 कॉलेजाें से नैक की ग्रेडिंग लेने के निर्देश भी दिए।

मंच से कहा, छात्रों से तगड़ी पेनल्टी वसूलते हाे?, जांच रिपाेर्ट तलब की

मंत्री ने एक कॉलेज के प्रतिनिधि से मंच से पूछ लिया कि छात्राें से बहुत तगड़ी पेनल्टी वसूलते हाे? यह ठीक नहीं है। उन्हाेंने छात्र कल्याण संकाय के डीन डॉ. एलके त्रिपाठी काे बुलवाकर इस कॉलेज सहित अन्य ऐसे सभी कॉलेजाें की शिकायताें की जांच रिपाेर्ट सात दिन में भेजने काे कहा, जहां फीस के अलावा अलग-अलग पेनल्टी वसूलते हैं।

कुलपति डॉ. रेणु जैन, रेक्टर डॉ. अशाेक शर्मा, रजिस्ट्रार अनिल शर्मा, डॉ. राजीव दीक्षित, डॉ. सुरेश सिलावट, प्रज्ज्वल खरे, डॉ. बीके त्रिपाठी, डॉ. चंदन गुप्ता, प्राे. नम्रता शर्मा, डॉ. यामिनी करमरकर, ईसी सदस्य अनंत पंवार, विश्वास व्यास, डॉ. सहित अन्य माैजूद थे।

यूनिवर्सिटी ने पेश की प्लेसमेंट रिपाेर्ट: अधिकतम पैकेज 56 लाख रुपए पार

खास बात यह रही कि मंच से यूनिवर्सिटी ने सेंट्रल प्लेसमेंट की पूरे एक साल की रिपाेर्ट पेश की। इसमें मंत्री काे बताया गया कि डीएवीवी के टीचिंग विभागाें में प्लेसमेंट के लिए 1500 छात्र चयनित हुए थे। इनमें अभी तक एक हजार से ज्यादा काे नाैकरी मिल चुकी है। अधिकतम पैकेज 56 लाख से ज्यादा का रहा।

यानी यह आईआईएम इंदाैर के अधिकतम पैकेज (49 लाख) से भी ज्यादा है। हालांकि यूनिवर्सिटी का औसत पैकेज भी बढ़ा है। यह साढ़े तीन व चार से सीधे साढ़े पांच लाख रुपए पर आ चुका है। सेंट्रल प्लेसमेंट के डॉ. गाेविंद माहेश्वरी व डॉ. सुरेश पाटीदार ने यह रिपाेर्ट पेश की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ