Header Ads Widget

Responsive Advertisement

55 बायो सीएनजी बसें इसी माह शुरू करेगा AICTSL:पब्लिक ट्रांसपोर्ट; सिटी बस कंपनी के पास फिलहाल 330 बसें, इनमें 40 इलेक्ट्रिक और 30 सीएनजी बसें हैं, 80 इलेक्ट्रिक बसें और जुड़ेंगी

एआईसीटीएसएल के यार्ड में खड़ी बायो सीएनजी बसें। - Dainik Bhaskar

एआईसीटीएसएल के यार्ड में खड़ी बायो सीएनजी बसें।

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) इसी महीने 55 नई बायो सीएनजी बसें शुरू'करेगा। इसके लिए 6 नए रूट तैयार किए गए हैं। मध्य क्षेत्र के अलावा यह बसें शहर से लगे क्षेत्रों को भी जोड़ेंगी। इनके संचालन से शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा होगा। इसके अलावा 80 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदने की तैयारी है।

यह निर्णय एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में सोमवार को लिया गया। 80 इलेक्ट्रिक बसें अमृत योजना के द्वितीय चरण में खरीदी जाएंगी। एआईसीटीएसएल के चेयरमैन व संभागायुक्त पवन शर्मा की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण में शहर में विभिन्न स्थानों पर 37 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। 76 चार्जिंग स्टेशन महू, पीथमपुर, देपालपुर, सांवेर में भी लगाए जाएंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में 600 सिटी बस स्टॉप का निर्माण भविष्य में किया जाएगा। महू, पीथमपुर व घाटाबिल्लौद रूट पर चार-चार नई बसों का संचालन होगा। इसके टेंडर भी हो चुके हैं। बैठक में एआईसीटीएसएल के उपाध्यक्ष व आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, निदेशक व कलेक्टर मनीष सिंह, प्रबंध निदेशक व निगमायुक्त प्रतिभा पाल, सीईओ संदीप सोनी मौजूद थे।

बस नेटवर्क

  • 06 नए रूट पर चलेंगी बायो सीएनजी बसें, 465 बसें हो जाएंगी बायो सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें जुड़ने के बाद
  • 250 अन्य बसें भी अगले चरण में लाने की तैयारी
  • 37 नए चार्जिंग स्टेशन लगेंगे 80 नई इलेक्ट्रिक बसों के लिए

50 इलेक्ट्रिक बसें शहर के अलग अलग क्षेत्र में, 30 बीआरटीएस पर
एआईसीटीएसएल द्वारा 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहर और 30 बसों का संचालन बीआरटीएस कॉरिडोर पर किया जाएगा। इसके साथ ही सरवटे बस स्टैंड पर 50 ई-बसों के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा।

एमआर-10 से नौलखा समेत 6 नए रूट पर चलेंगी 55 सीएनजी बसें

  • अरबिंदो से विजयनगर होते हुए कलेक्टोरेट
  • तेजाजीनगर से छोटा बांगड़दा होते हुए बड़ा गणपति
  • राजबाड़ा से भंवरकुआं होते हुए कस्तूरबा ग्राम।
  • खजराना से इंदौर वायर चौराहा
  • एमआर-10 से नौलखा
  • रेलवे स्टेशन से पालदा नाका

कैशलेस ट्रांजेक्शन पर किराए में 20 फीसदी की छूट देगी कंपनी
डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही रूट-15 (संगम नगर से खजराना) और रूट-5 (रिंगरोड) पर कैशलेस ट्रांजेक्शन पर यात्रियों को किराए में 20% की छूट दी जाएगी। यात्री स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर टैप इन-टैप आउट तकनीक के माध्यम से इन बसों में यात्रा कर पाएंगे। ये बसें कंडक्टर लेस होंगी।

पर्यावरण की खातिर 24 घंटे के लिए मिलेंगी रियायती दर पर साइकिलें
सेहत और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही पब्लिक बाय साइकिल शेयरिंग सिस्टम के अंतर्गत 100 स्टॉप के साथ 1000 साइकिल शहरवासियों के लिए उपलब्ध होगी। यह साइकिल शहरवासियों को रियायती दर पर 24 घंटे उपलब्ध होंगी। इन साइकिलों में जीपीआरएस लॉक, मॉडर्न लैपटॉप और कॉलेज बैग कैरिंग बास्केट के साथ स्मूथ व्हील होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ