श्रद्धालुओं की आस्था के बड़े केंद्र खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास और अन्य विकास कार्यों के लिए अब तक का सबसे बड़ा दान मिलने जा रहा है। बुधवार को दो भक्तों ने मंदिर प्रबंधन समिति को 5 और 1.50 करोड़ रुपए दान करने का प्रस्ताव दिया है। इस राशि से मंदिर परिसर में 10 हजार वर्गफीट में भक्त निवास बनेगा। इस पांच मंजिला भवन में संतों के लिए प्रवचन हाॅल भी रहेगा।
100 कमरे बनेंगे, जिनमें बाहर से आने वाले यात्री ठहर सकेंगे। इसका निर्माण होलकरकालीन शैली में होगा और ज्यादातर कार्य लकड़ियों से किया जाएगा। जिस ट्रस्ट ने राशि देने का ऐलान किया है, उसके साथ गुरुवार को मंदिर प्रबंधन समिति एमओयू करेगी।
निगमायुक्त व प्रशासक प्रतिभा पाल ने बताया कि एक भक्त अपनी मां की स्मृति में ये राशि दे रहे हैं। उनके ट्रस्ट से ये राशि मिलेगी। इससे मंदिर परिसर के विस्तार और विकास कार्य शुरू होंगे। गौरतलब है कि खजराना मंदिर को इससे पूर्व भी बड़ी राशि और जमीनें दान में मिली हैं, लेकिन इतनी बड़ी राशि भक्त एक साथ पहली बार दे रहे हैं।
ये काम भी होंगे मंदिर में
- मंदिर प्रबंधन समिति एक संस्कृत विद्यालय भी बनाएगी, जिसे बाद में महाविद्यालय के रूप में उन्नत किया जाएगा।
- एक गोशाला का निर्माण भी होगा।
- गर्भगृह में नए चांदी के सिंहासन का काम चल रहा है।
- परिसर में दीप स्तंभ बनकर तैयार हो चुका है।
- बिजली खर्च कम करने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित होगा।
0 टिप्पणियाँ