बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को डिस्को किंग कहा जाता था। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था। बप्पी लहरी अपने म्यूजिक के साथ साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
रविदास जयंती पर सुबह करोल बाग के संत रविदास विश्राम धाम जाएंगे PM मोदी
संत रविदास जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 9 बजे दिल्ली के करोलबाग में स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाएंगे। यह जानकारी पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है। पीएम मोदी ने लिखा कि मैं श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आज से
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब जल्द ही टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज में तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। यह सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे। सीरीज के पहले मुकाबले में दर्शकों की एंट्री बैन है। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को महज टेलीविजन चैनल या ऑनलाइन ही देख सकते हैं। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मैच का लाइव प्रसारण भी होगा।
हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी
कर्नाटक में चल रहे हिजाब प्रतिबंध मामले में हाईकोर्ट में आज 2.30 बजे फिर से सुनवाई होगी। मंगलवार को कोर्ट से कोई फैसला नहीं हो पाया था। इसलिए बेंच ने सुनवाई एक दिन के लिए आगे बड़ा दी थी। हिजाब विवाद के बीच आज से कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। हालांकि हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के मुताबिक, स्टूडेंट्स फिलहाल धार्मिक कपड़े पहनकर शिक्षण संस्थानों में नहीं आ सकेंगे।
पद्मश्री ठुकराने वाली मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी दिल का दौरा पड़ने से निधन
पश्चिम बंगाल की दिग्गज गायिका संध्या मुखर्जी का मंगलवार को निधन हो गया। वे 90 साल की थीं। उनके परिवार में उनकी बेटी है। उन्हें 27 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। पिछले महीने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिए जाने वाले पद्म श्री पुरस्कार की पेशकश को ठुकरा दिया था। उन्हें बंगाल में संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्हें 'बंगा विभूषण' और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर तेलंगाना CM केसीआर पर असम में केस दर्ज
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव घिरते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा समर्थकों की शिकायतों के आधार पर, असम पुलिस ने राव के खिलाफ सेना का अपमान करने, भारत विरोधी भावनाओं को प्रोत्साहित करने की कोशिश के लिए मामला दर्ज किया है। बता दें कि राव की टिप्पणी को भाजपा ने पाकिस्तान की भाषा बताया था।
0 टिप्पणियाँ