इंदौर:शासन निर्देशानुसार वर्तमान में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) अंतर्गत माह जनवरी एवं फरवरी 2022 का एकमुश्त (दो माह का) खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है।
खाद्य शाखा के प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने बताया कि इसी क्रम में 07 फरवरी 2022 को अन्न उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति व नोडल अधिकारी की उपस्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को उनकी पात्रता अनुसार जनवरी एवं फरवरी 2022 का राशन प्रदाय किया जायेगा। अन्न उत्सव के दिन हितग्राहियों से राशन वितरण के संबंध में फीडबैक फार्म भी भरवाया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ