इंदौर:57 लाख रुपए डायवर्शन टैक्स बकाया होने पर प्रशासन ने राऊ क्षेत्र की दो कॉलोनियों में कुर्की की कार्रवाई की। इसके अलावा 6 अन्य कॉलोनियों पर बकाया वसूली होने पर कार्रवाई की गई। एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि कुर्की के बाद भी राशि जमा नहीं की गई तो उक्त कॉलोनियों में नीलामी की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि कलेक्टर मनीष ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में टैक्स वसूली न होने पर नाराजगी जताई थी। काम में लापरवाही करने पर दो रेवेन्यू इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था, दो तहसीलदारों की दो वेतनवृद्धि भी रोक दी थी।
यहां पर हुई कार्रवाई
- रिगेन रिजेंसी, सोनवाय पर 36.88 लाख रुपए बकाया था, कुर्की की।
- समृद्धि पार्क, सोनवाय पर 21.94 लाख रुपए बकाया, कुर्की की।
- मनदीपसिंह, लवदीपसिंह, निहालपुर मुंडी कुर्की की जा चुकी, जेल वारंट की कार्रवाई की, नीलामी की जाएगी।
- मेसर्स आरके कंस्ट्रक्शन, निहालपुर मुंडी, कुर्की हो चुकी, जेल वारंट भेजा, अब नीलामी होगी।
- स्टार स्कूल समिति, डेहरी, कुर्की की जा चुकी, परिसर को सील कर नीलामी किया जा रहा।
- मेसर्स मदीना आइस एंड कोल्ड स्टोरेज, निहालपुर मुंडी, कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
- एसोसिएटस इंफ्रा एड हाउसिंग, भैंसलाय पर कुर्की की कार्रवाई होगी।
- अरविंद भाई नारायण भाई, भैंसलाय पर कुर्की की कार्रवाई होगी।
0 टिप्पणियाँ