Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वैक्सीनेशन नहीं तो कार्रवाई:इंदौर के लिटिल एंजेल, वैली हायर सेकण्डरी, सेंट नार्वेट व गोल्ड स्कूल सील, अब तक 9 स्कूलों पर कार्रवाई

स्प्रिंग वैली हायर सेकंडरी स्� - Dainik Bhaskar

स्प्रिंग वैली हायर सेकंडरी स्�

15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं कराने के मामले में जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। सोमवार को चार स्कूलों को सील करने के बाद मंगलवार को भी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इसमें पांच स्कूल ऐसे मिले जिनमें कई बच्चे बिना वैक्सीनेशन के थे। इस पर इन पांचों स्कूलों को सील किया गया।

दोपहर को एसडीएम प्रतुल सिन्हा की टीम ने रंगवासा स्थित इंटरनेशनल स्कूल रंगवासा का प्राचार्य का ऑफिस सील किया गया। ऐसे ही एसडीएम अक्षय जैन ने लिटिल एंजेल स्कूल के छात्रों का वैक्सीनेशन नहीं होने पर स्कूल के 2 कमरों को सील किया। एसडीएम शाश्वत शर्मा ने स्प्रिंग वैली हायर सेकंडरी स्कूल को सील करने की कार्रवाई की। यहां स्कूल के पास न निर्धारित फार्मेट थे और न ही वैक्सीनेशन का कोई डाटा उपलब्ध कराया गया। सेंट नार्वेट और गोल्डन स्कूल केट रोड राऊ को वैक्सीनेशन में की गई लापरवाही बरतने पर तहसीलदार महेंद्र गौड़ स्कूल सील किया। तहसीलदार पल्लवी पुराणिक ने बर्फानी स्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल में शेष रह गए बच्चों को बुलाकर वैक्सीन लगाई गई।

धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

उधर मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 15 से 17 वर्ष आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के भादंवि की धारा- 188 के कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ