Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मीटर पर बार कोड:रीडर ने गलत रीडिंग ली तो इंजीनियर्स पर होगी कार्रवाई

  • अब गलती की संभावना नहीं

बिजली कंपनी प्रबंधन ने उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के आधार पर बिल जारी करने के लिए सख्त फैसला लिया है। अब मीटर रीडर किसी उपभोक्ता के मीटर की गलत रीडिंग लेकर आया और बिल गलत जारी हुआ तो जोन के इंजीनियर्स पर कार्रवाई होगी। उनकी वेतनवृद्धि रोकने से लेकर सूचना पत्र तक जारी हो सकता है। बिजली कंपनी ने सही बिल देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इस सख्ती के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि बिजली कंपनी ने हर मीटर पर बार कोड लगा दिया है। बार कोड को स्कैन करते ही सही रीडिंग दर्ज हो जाती है। इस व्यवस्था से अनुमानित खपत के आधार बिल जारी करने की व्यवस्था भी बंद हो गई। बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री ने पिछले दिनों शहर के पांचों डिवीजन के कार्यपालन यंत्री और सहायक इंजीनियर को सोशल मीडिया ग्रुप पर यह आदेश जारी किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ