स्वच्छ इंदौर स्वस्थ इंदौर अभियान के तहत श्री गणेश मंदिर खजराना इंदौर प्रबंध समिति एवं सेंट्रल लैब के संयुक्त तत्वाधान में श्री गणेश मंदिर खजराना में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने श्री गणेश मंदिर खजराना में इस शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी, लीवर, इम्युनिटी संबंधित जांचे एवं अन्य स्वास्थ्य परीक्षण जिनका बाजार मूल्य 1500 रुपए है को आयुष्मान तथा बीपीएल कार्ड धारक निशुल्क एवं अन्य व्यक्ति 150 रुपए के शुल्क पर करा सकते हैं। प्रत्येक निशुल्क जांच के लिए श्री गणेश मंदिर खजराना इंदौर प्रबंध समिति सेंट्रल लैब को 150 रुपए का भुगतान करेगी।
0 टिप्पणियाँ