इन दिनों हिजाब विवाद देशभर में गरमाया हुआ है। अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर इसे चुनाव में राजनीतिक रंग देने की ओर इशारा किया है।
विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि- भारत में जब भी कोई विवाद होता है कोई न कोई गैंग प्रगट हो जाता है। कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापसी गैंग…। हिजाब विवाद भी उसी टूलकिट का हिस्सा है। सभी के तार आपस में जुड़े हुए हैं और सभी प्रायोजित है।
विजयवर्गीय के इस ट्वीट ने फिर इस मुद्दे को हवा दी है, क्योंकि मामले में विवादास्पद बयान देने वाले स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार पहले ही बैकफुट पर आ गए हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की नाराजगी के बाद अन्य मंत्री भी अब कुछ ही कहने से बच रहे हैं। शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी इंदौर में बयान देने से बचते रहे और केवल इतना कहा कि हिजाब मुद्दे का शिक्षा नीति से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
मंत्री ठाकुर बोली; जो यूनिफॉर्म तय हो, उसी का उपयोग हो
इधर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हर शिक्षण संस्थान का अनुशासन होता है और वहां जो यूनिफॉर्म तय की गई हो उसी यूनिफॉर्म का उपयोग किया जाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ