मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी के श्री गौरव जैन, श्री आकाश श्रवण और सुश्री रेखा ठाकुर के साथ अर्जुन और सप्तपर्णी के पौधे लगाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छोटे-छोटे समूहों और संस्थाओं की तरफ से पौधे लगाए जाने का कार्य बहुत बड़ा संदेश देता है। समाज को भी पर्यावरण के प्रति चिंतित रहना है। आज मुस्कान सोसायटी के सदस्य पौधा लगाने आए हैं, इनके प्रयास सराहनीय हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुस्कान सोशल वेलफेयर सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। संस्था के सदस्यों ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के साथ समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी संस्था लगाती है। अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया है। संस्था पौधे लगाने के साथ ही मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा स्वच्छता से संबंधित कार्य कर रही है।
अर्जुन और सप्तपर्णी का महत्व
अर्जुन का वृक्ष औषधीय वृक्ष है, जिसकी छाल एवं रस का उपयोग हृदय एवं क्षय रोग जैसी बीमारियों में लाभदायक है। अर्जुन का वृक्ष मध्यप्रदेश में भी काफी मात्रा में पाया जाता है। सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में उपचार की दृष्टि से महत्व है।
0 टिप्पणियाँ