Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सिलेण्डर की बिक्री के संबंध में खाद्य विभाग द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

इंदौर:शासन के निर्देशानुसार जिले में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 05 किलोग्राम के एफटीएल सिलेण्डर की बिक्री प्रारंभ कर दी गई है। खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों के माध्यम सिलेण्डर की बिक्री के संबंध में गैस कंपनी के अधिकारियों एवं गैस कंपनी के वितरकों के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र इंदौर के समस्त उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को आवश्यक जानकारी दी गई एवं सिलेण्डर विक्रय करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। खाद्य विभाग द्वारा उक्त कार्य हेतु उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को प्रेरित भी किया गया।

     जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि यह योजना प्रवासी मजदूरों अथवा शहरी क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थी जो अपने निवास का प्रमाण देने में असमर्थ है अथवा ऐसे व्यक्ति जिनकी एलपीजी की मासिक खपत 14.5 किलोग्राम से कम है या जो सड़क के किनारे ठेले लगाते हैंउनके लिए अत्यधिक राहत प्रदान करेगी। इस योजना में उचित मूल्य दुकानदार को वितरक द्वारा वर्तमान दर के अनुसार प्रति सिलेण्डर की बिक्री पर 45 रूपये कमीशन प्राप्त होगा। प्रशिक्षण के उपरांत जीवन ज्योति प्रा. उप. भण्डार कोड क्रमांक 809273 एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान पालदा कोड क्रमांक 801031 द्वारा संबंधित नजदीकी गैस एजेंसी के साथ मौके पर ही एमओयू संपादित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ