शहर में लता जी के ऐसे मुरीद भी हैं जिन्होंने लता जी को अपने मन-मंदिर में भी स्थान दिया है। राऊ निवासी सुमन चौरसिया के पास लता जी के 7600 गीतों के रिकॉर्ड हैं। लता जी के पास भी खुद के गीतों का ऐसा संग्रह नहीं रहा।
उन्होंने कुछ दुर्लभ रिकॉर्ड चौरसिया से यह कहकर मांगे कि 1944 के ये गीत तो मेरे पास भी नहीं हैं। चौरसिया ने उन्हें 200 गीत सीडी में भेजे। 20 की उम्र में लता ने सेंट जेवियर्स में बुद्ध पर खेले गए बैले में 4 गीत गाए थे। कोलंबिया ग्रामोफोन कंपनी ने 1948 में इन्हें रिलीज किया। ये दुर्लभ रिकॉर्ड भी चौरसिया के संग्रह में शामिल है।
लोग हम पर हंसे, ताने कसे, लेकिन मैं आजीवन उन्हें पूजूंगी
लता जी से 28-30 बार मिली गायिका वर्षा झालानी ने अपने घर में मंदिर बनाकर लता जी की तस्वीर स्थापित की है। वे बाेलीं- रिश्तेदार हम पर हंसे, ताने कसे लेकिन लता जी मेरी आराध्य हैं और मैं आजीवन उनकी पूजा करती रहूंगी।
0 टिप्पणियाँ