--
*जिले के किसानों को 380 करोड़ 54 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति बीमा राशि का वितरण*
इंदौर:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की फसल बीमा दावा राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इस योजना के तहत लाभान्वित इंदौर जिले के किसानों को खाता अंतरण राशि के चेक वितरित किये। जिले में इस योजना के तहत किसानों के एक लाख 86 हजार दावों में 380 करोड़ 54 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति बीमा राशि वितरण की गई।
स्थानीय लक्ष्मीबाई नगर कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह अपने आप में रिकॉर्ड है, जब इतनी बड़ी राशि एक साथ किसानों के खातों में जमा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के सांवेर विकासखंड में ही 50 हजार किसानों के खातों में 125 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बीमा क्षतिपूर्ति के रूप में जमा हुई है। इसी तरह जिले के अन्य विकासखंडों के किसानों को भी बड़ा लाभ मिला है। राज्य सरकार किसान हितैषी है, किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसानों की भरपूर मदद की जा रही है। जहां एक ओर उन्हें क्षतिपूर्ति के रूप में राशि वितरित हो रही है, वहीं दूसरी ओर किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भी 10 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रति किसान को राशि दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान जागरूक बने और इन योजनाओं का लाभ उठाएं। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में उपस्थित किसानों ने दोनों हाथ उठाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री आत्माराम पारिया, अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर, उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत, उपसंचालक आत्मा परियोजना श्रीमती शर्ली थॉमस सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मध्यप्रदेश में 49 लाख से अधिक दावों में 7 हजार 600 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये।
*किसानों ने कहा हम हुए अब चिंता से मुक्त*
इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित किसानों में अपार खुशी दिखाई दी। किसानों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि अब हम चिंता से मुक्त हो गए हैं। हमारी फसलें अति वर्षा से नष्ट हो गई थी। लागत भी चली गई, भविष्य की चिंता सताने लगी जैसे तैसे करके हमने अगली बुवाई की। बीमा योजना का लाभ इतनी जल्दी हमें मिल जाएगा इसकी उम्मीद नहीं थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर हमें यह राशि मिल रही है। इसके लिए हम सब उनके शुक्रगुजार है। यह कहना है इंदौर जिले के किसानों का।
इंदौर जिले के महू तहसील के ग्राम चिकली में रहने वाले हेमराज चंदेल का कहना है कि उन्होंने लगभग 25 एकड़ में सोयाबीन की फसल गत खरीफ़ में बोई थी। अति वर्षा होने के कारण उनकी फसल नष्ट हो गई। मुझे और मेरे परिवार को बहुत चिंता हुई, लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान थे इसलिए उम्मीद थी कि हमें मुआवजा जरूर मिलेगा। लेकिन इतनी जल्दी मिलेगा उम्मीद नहीं थी। आज मुआवजा मिल रहा है, हमें बहुत खुशी है। अब हम आज प्राप्त लगभग पौने 6 लाख रुपये की राशि से खेती को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। देपालपुर विकासखंड के ग्राम ओसरा के लक्ष्मी नारायण और पाडलिया में रहने वाले प्रहलाद सिंह भी चिंता मुक्त दिखाई दिए। उनका कहना था कि हमें अपनी क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा मिल गया है। मुआवजे की राशि से अगली फसल बेहतर रूप से लगाएंगे और अच्छा उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि करेंगे।
समारोह में मुख्य रूप से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने किसानों को 34 लाख 79 हजार 815 रुपये के चैक वितरित किये। मंत्री श्री सिलावट ने ग्राम पाड्या के श्री प्रहलाद पिता प्रताप सिंह को 6 लाख 53 हजार 766 रुपये, ग्
0 टिप्पणियाँ