इंदौर। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में क्षेत्र क्रं. दो विजय नगर में स्थित संत रविदास धाम पर क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश मेंदोला, पार्षद मुन्नालाल जी यादव, अहिरवार समाज संघ के प्रदेश महासचिव मिथिलेश कैमरे, तमन्ना मुकेश कैरो, शैलेश कैमरे, फूलचंद जाटब, राजेश लोहिया द्वारा माल्यार्पण कर आरती की एवं अहिरवार समाज द्वारा भव्य चल समारोह का शुभारंभ किया। जिसमें महिला पुरुष एवं झांकियां सम्मिलित हुई।
0 टिप्पणियाँ