Header Ads Widget

Responsive Advertisement

न्यायाधीश ने आभार माना:जिला जज के विदाई समारोह में वकीलों ने बुलाई बग्घी व बैंड-बाजे

बग्घी व बैंड-बाजे लौटाए। - Dainik Bhaskar

बग्घी व बैंड-बाजे लौटाए।

इंदौर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके पालीवाल को हाई कोर्ट जज बनाए जाने के नोटिफिकेशन के बाद शुक्रवार को वकीलों ने उनके सम्मान में कोर्ट परिसर में बैंड-बाजे और बग्घी बुला ली। हालांकि न्यायाधीश पालीवाल ने बग्घी में बैठने से इनकार कर दिया और वकीलों से अनुरोध किया कि बैंड-बाजे भी रवाना कर दिए जाएं।

वकीलों ने भी तत्काल बैंड-बाजे और बग्घी रवाना कर दी। इसके बाद सादगी से विदाई समारोह हुआ। न्यायाधीश ने सभी वकीलों का आभार माना। अधिवक्ता शैलेंद्र द्विवेदी, मुजीब खान, संजय मेहरा, विमल कुमार मिश्रा, ललित काला, प्रवीण रावल, सौरभ मिश्रा सहित कई वकीलों ने न्यायाधीश का सम्मान किया।

उन्हें शॉल, श्रीफल और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने तीन न्यायाधीशों और इतने ही वकीलों को हाई कोर्ट जज बनाए जाने के नोटिफिकेशन जारी किए थे। संभावना है कि सोमवार को सभी को हाई कोर्ट जज की शपथ दिलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ