इंदौर ताइक्वांडो डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा इंदौर ताइक्वांडो क्लब पर जिला स्तरीय मासिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंदू राव शिंदे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रशांत महंत सचिव विकास सिमरैया उपस्थित थे।
उक्त प्रतियोगिता में जिले के 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अतिथियों का स्वागत उभरते खिलाड़ी मितिशा सिमरैया, राजवीर भट्ट, पुष्पित जोशी राष्ट्रीय खिलाड़ी सिया जोशी, पूर्वी बांगर एकलव्य अवार्ड खिलाड़ी पूजा गौमे, वीरेंद्र भदोरिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन मनीष जोशी ने किया। आभार नरेंद्र यादव,बादल चौहान ने माना।
0 टिप्पणियाँ