Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने अस्पतालों के विकास एवं उन्नयन हेतु चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग को दिए विभिन्न सुझाव

 इंदौर:जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग से मुलाकात की। उन्होंने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल एवं इससे संबंधित सभी अस्पतालों को आदर्श अस्पताल बनाने के लिये विकास एवं उन्नयन हेतु विभिन्न सुझाव दिये।

            मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि इंदौर का महाराजा यशवंतराव अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा शासकीय अस्पताल है। यहां पर मालवा-निमाड़ व अन्य प्रांतों से हजारों की संख्या में प्रतिदिन मरीज इलाज के लिए आते हैं। जिनमें अधिकांश गरीब एवं मजदूर वर्ग के होते है। समुचित एवं बेहतर इलाज सुविधा हेतु एमवाय अस्पताल एवं इससे संबंधित अस्पतालों का विकास एवं उन्नयन किया जाना आवश्यक है।

            श्री सिलावट ने एमवाय में 200 बेड का अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर बनाये जानेकेजुअल्टी मेडिकल अफसर के और पद निर्मित किये जानेनया कैंसर अस्पताल बनाये जानेअस्पताल के सभी ऑपरेशन थिएटर को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में बदलने, 200 बेड का एक डे केअर सेंटर बनाये जानेअस्पताल में एयर कंडीशनिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण किये जाने,  एम. व्हॉय अस्पताल में आधुनिक वाइरोलॉजी लैच की स्थापना किये जाने,  डायग्नोस्टिक लैब का आधुनिकीकरण किये जानेन्युक्लियर स्कैन जैसे- नए डाइग्नोस्टिक सिस्टम की स्थापना किये जानेअस्पताल में जिन विषयों में पीजी कोर्स नहीं चल रहा है उसमें डीएनबी/एफएनबी कोर्स शुरू किए जानेमरीज के परिजनों के रहने एवं उनके खाने की व्यवस्था करवाये जानेअस्पताल में पृथक से इम्युनाइजेशन क्लिनिक बनाये जानेअस्पताल में और लिफ्ट लगाये जानेअस्पताल की सर्विस के लिए अलग से सेक्शन बनाये जानेअस्पताल के आंतरिक रख-रखाव के किये एक हॉस्पिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विस का गठन किये जानेमेडिकल एवं सर्जिकल इंडोक्रिनोलॉजी ब्रांच की स्थापना किये जाने के सुझाव दिये।

इसके साथ ही मंत्री श्री सिलावट ने मंत्री श्री सारंग से चाचा नेहरू अस्पताल का विस्तार किये जाने,  इसकी बेड क्षमता को बढ़ाये जाने एवं ऑपरेशन थिएटर बनानेमानसिक चिकित्सालय में आधुनिक डी-एडिक्शन सेंटर की स्थापना किये जानेअत्याधुनिक सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सभी अस्पतालों में स्थापित किये जानेएमआरटीबी अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाये जानेबेड क्षमता बढ़ाने के साथ नए आधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाये जानेवाटर रीसाइक्लिंग प्लांट का सुदृढीकरण किये जानेअस्पताल परिसर में सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाये जाने एवं जीर्ण-शीर्ण हो चुकी पुरानी इमारतों एवं घरों को हटाये जानेअस्पताल कैंपस में आवश्यकतानुसार बाउंड्रीवाल बनवानेसुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की स्थापना किये जानेएमवाय अस्पताल एवं एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के कैंपस का सौंदर्यीकरणसड़कों का चौडीकरणवृक्षारोपणमल्टी लेवल पार्किंगट्रैफिक व्यवस्था आदि कार्य किये जानेडॉक्टरनर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के रहने के लिए नए क्वाटर्स का निर्माण किये जानेएमवाय अस्पताल में स्थापित पुलिस चौकी को मेडिकल थाने में परिवर्तित करने, 50 डॉयलिसिस यूनिट का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सेंटर का निर्माण किये जाने आदि सुझाव दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ