समय सीमा (टीएल) बैठक में सोमवार को कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं करने पर अधिकारियों को चेतावनी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या, पिछड़ा वर्ग आयोग के सहायक संचालक सुमित रघुवंशी, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष डोंगरे व लीड बैंक मैनेजर ओपी आनंद को शोकाज नोटिस जारी किया।
कलेक्टर मनीष सिंह को बैठक में बताया गया कि कुछ लोग जानबूझकर सीएम हेल्पलाइन का सहारा ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं। तय हुआ कि ऐसे लोगों पर अब नजर रखी जाएगी। जब भी ऐसे मामले सामने आएंगे, शिकायत करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा व आरएस मंडलोई उपस्थित थे।
बैंक जीएम से कहा- आप समाधान नहीं कर पा रहे तो हमें बताओ, हम उनके साथ आपका भी निराकरण कर देंगे
सबसे ज्यादा शिकायतें बैंकों से जुड़ी थीं। एडीएम पवन जैन ने बैंकों के जीएम और अन्य अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया। कहा कि यदि आपसे नहीं हो पा रहा है तो बताइए। हम आपका भी वारंट जारी करते हैं और इन लोगों का भी। बैंकों से जुड़े करीब 200 केस सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग हैं।
0 टिप्पणियाँ