इंदौर। कंठ कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल एवं प्रधानमंत्री संजीव आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया है कि लता जी की स्मृति में इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का संगीत संस्थान स्थापित किया जाए जिसमें लता जी के व्यक्तित्व – कृतित्व के साथ उनकी गायकी की खूबी का समावेश हो। आने वाली पीढ़ी के लिए यह केंद्र सदा ही मील का पत्थर साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ