महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह भस्म आरती में बाबा महाकाल का राजा के रूप में चंदन, भांग और ड्राइफ्रूट्स से शृंगार किया गया।
भस्म अर्पित करने से पहले महाकाल।
मस्तक पर त्रिनेत्र,रजत मुण्ड माल और सिर पर रजत मुकुट धारण किया फूलों की माला धारण कर फलों और मिष्ठान को भोग लगाया।
त्रिनेत्र रूपी महाकाल ने रजत रुद्राक्ष की माला और पीले वस्त्र धारण किए।
0 टिप्पणियाँ