इंदौर:कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की निरंतर जाँच की जा रही है तथा अनियमितताएं पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अहिरखेडी महिला सह उप. भंडार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, कोड क्रमांक 801060 संलग्न सिहांसा जवाहरटेकरी शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड कमांक 801021 की जांच की गई।
जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि जांच में भौतिक सत्यापन में गेहूं 21.50 क्विंटल कम, नमक 53 किलो कम एवं चावल 5.79 क्विंटल अधिक पाया गया। साथ ही विक्रेता द्वारा हितग्राहियों से 5 रूपये अधिक लिये जाना तथा राशन सामग्री कम प्रदाय करने जैसी अनियमिततायें पाई गई। जिससे म०प्र० सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों का प्रथम दृष्ट्या उल्लंघन होना पाया गया। नियंत्रण आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने के कारण दुकान संचालक अमित पिता राजकुमार कलसी तथा चंदनसिंह पिता कल्याणसिंह चौहान के विरूद्ध पुलिस अभियोजन की कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना चंदन नगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा संबंधितों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ