स्वच्छता में देश में 5 बार परचम फहराने वाले इंदौर शहर में 19 फरवरी को फिर एक नया इतिहास रचा जाएगा। यहां एशिया का सबसे बड़ा CNG प्लांट बनाया गया है। 150 करोड़ रुपए की लागत बने इस प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसमें गीले कचरे से CNG तैयार की जाएगी। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। प्रधानमंत्री यहां मौजूद स्वच्छता उद्यमियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सांसद और 27 राज्यों के स्वच्छता मिशन के डायेक्टर्स शामिल होंगे।
BIO CNG प्लांट में 550 टन वेस्ट से 19 हजार किलो ग्राम बायो CNG (compressed natural gas) तैयार होगी। यह CNG फल, सब्जी, खराब खाना, हरी पत्ती और फूलों के वेस्ट से तैयार होगी। इससे शहर में 400 सिटी बसों को चलाया जाएगा। पहले चरण में 55 CNG बसें इसी महीने से चलने लगेंगी। डीजल से चलने वाली बसों में बदलाव कर उनके इंजन को CNG से चलने लायक बनाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ