Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP हाई कोर्ट के 6 जजों ने ली शपथ:जबलपुर हाईकोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस रवि मालिमठ ने दिलाई शपथ, हाईकोर्ट में जजों की संख्या 35 हुई

 

हाईकोर्ट के 6 नए जजाें ने मंगलवार को शपथ ली। - Dainik Bhaskar
हाईकोर्ट के 6 नए जजाें ने मंगलवार को शपथ ली।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नए नियुक्त हुए 6 जजों ने मंगलवार चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने शपथ दिलाई। हाईकोर्ट परिसर स्थित साउथ ब्लॉक सभागार में आयोजित समारोह में रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र वाणी समेत विधि और न्याय जगत की हस्तियों सहित अन्य हाईकोर्ट जस्टिस की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में जबलपुर के मनिंदर सिंह भट्टी, ग्वालियर के द्वारकाधीश बंसल, इंदौर के मिलिंद रमेश फड़के, उज्जैन के प्रकाशचंद्र गुप्ता, इंदौर के जिला जज दिनेश कुमार पालीवाल, बालाघाट के जिला जज अमरनाथ केशरवानी को शपथ दिलाई गई है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में अब कुल जजों की संख्या 35 हो गई है। हालांकि अभी भी हाईकोर्ट में जजों के कुल 18 पद रिक्त हैं।

सभी जजों को चीफ जस्टिस मलिमठ ने शपथ दिलाई।
सभी जजों को चीफ जस्टिस मलिमठ ने शपथ दिलाई।

इस अवसर पर महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से सचिव मनीष तिवारी सहित नए जजों के पारिवारिक सदस्य भी शामिल हुए। विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम से स्वीकृति मिलते ही इन नए जजों की नियुक्ति फाइनल मानी जा रही थी। इसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही विधि एवं विधायी मंत्रलय ने नियुक्ति के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ