Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के MP ने लिखा विदेश मंत्री को पत्र:यूक्रेन में फंसे इंदौर के स्टूडेंट्स की वतन वापसी को लेकर लालवानी ने तेज किए प्रयास

रूस और यूक्रेन के बीच ताजा संकट का इंदौर पर भी असर पड़ रहा है। यूक्रेन में इंदौर के 60 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। उनके चिंतित परिजनों ने भारत सरकार से उनकी जल्द से जल्द स्वदेश वापसी में मदद की गुहार लगाई है। इस मामले में इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है। लालवानी ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन में इंदौर के करीब 25 लोगों ने मुझसे संपर्क कर मुझे बताया है कि उनके बच्चे यूक्रेन में पढ़ रहे हैं। रूस के आक्रमण के खतरे के चलते ये विद्यार्थी जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 

लालवानी ने बताया कि वह भारत के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर इन विद्यार्थियों की स्वदेश वापसी के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस विषय में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र भी लिखा है। इंदौर के चिंतित परिजनों में शामिल अखिलेश राव ने बताया कि उनका बेटा प्रणय राव यूक्रेन की टर्नोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘रूसी आक्रमण के खतरे के कारण मैं यूक्रेन में अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। राव ने बताया कि यूक्रेन में उनके बेटे की तरह इंदौर और इसके आस-पास के कई मेडिकल विद्यार्थी फंसे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ