दिन के तापमान में हर दिन वृद्धि होती जा रही है। मंगलवार को पारा 38.4 डिग्री था जो बुधवार को बढ़कर 38.7 डिग्री तक पहुंच गया। दो दिन बाद अप्रैल शुरू हो जाएगा। इस बार अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी होने वाली है। पिछले 10 सालों में अप्रैल का आकलन किया जाए तो 2019 में तापमान सबसे ज्यादा 43.5 डिग्री तक पहुंचा है। जबकि बीते दो सालों में यानी 2021 में 40.6 और 2019 में 39.7 डिग्री के उच्चतम स्तर पर रहा।
पड़ोसी राज्यों से आने वाली हवा ला रही गर्मी
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही 31 मार्च तक पारा 40 डिग्री तक चला जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल की शुरुआत भी तेज गर्मी के साथ होने वाली है। दरअसल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में काफी गर्मी हो रही है। वहां से आने वाली हवा अपने साथ गर्माहट ला रही है। इस कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ