Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ढोंगी तांत्रिक ने दी परिवार खत्म करने की धमकी:पति को अंगारों की हांडी देकर 10 किमी दूर भेजा, इलाज कराने आई लकवा ग्रस्त महिला से किया रेप

इंदौर में दो माह पूर्व लकवा ग्रस्त महिला का इलाज करने के नाम पर दुष्कर्म करने वाले ढोंगी तांत्रिक को आजाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । महिला का पति उसे इलाज के लिए तांत्रिक के पास ले गया था।

तांत्रिक ने पति को अंगारों से भरी हांडी देकर 10 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंकने को कहा। पति हांडी लेकर गया, इस दौरान तांत्रिक बाबा ने महिला से रेप किया। जिसके बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

आजाद नगर थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी के अनुसार पीड़िता बड़वानी जिले की रहने वाली है। वह 2 साल से लकवे से परेशान थी। उसे गांव के ही पहचान वाले ने सलाह दी थी कि एक बार कहीं झाड़-फूंक करवा ले। किसी ने उसे इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले आसिफ बाबा का पता दिया। आसिफ झाड़-फूंक से बीमारियां दूर करने का दावा करता था। इसलिए महिला अपने पति के साथ ढोंगी बाबा के यहां आई। इस दौरान आरोपी ने मौका देख महिला से दुष्कर्म किया।
पति को भेजा दस किलोमीटर दूर
महिला, पति और दो बच्चो समेत इंदौर के आजाद नगर इलाके में रहने वाले आसिफ बाबा के घर पहुंची थी। बाबा ने झाड़-फूंक से परेशानी दूर करने का दावा किया। झाड़-फूंक के बाद एक हांडी बनाकर पीड़िता के पति को दे दी और उसे क्रिया स्थल से 10 किलोमीटर दूर फेंककर आने को कहा था। आरोपी ने महिला को रेप के बारे में पति को बताने से मना किया था। धमकाया कि यदि किसी को बताया तो वह झाड़-फूंक से उसके पूरे परिवार को खत्म कर देगा।

5 साल पहले बना बाबा
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्त में आए बाबा के बारे में पुलिस ने बताया कि ढोंगी बाबा पहले छोटे-मोटे काम किया करता था। 5 साल पहले अजमेर गया था। वहां से लौटा तो बाबा बन गया। झाड़-फूंक से लोगों के इलाज का दावा करने लगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ