Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोजगार मेला 11 मार्च को

शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर में 11 मार्च 2022 को सुबह साढ़े 10  बजे से प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव में मुन्द्रा पावर प्लांट लिमिटेड गुजरातमध्यप्रदेश के बेरोजगार पुरुष उम्मीदवारों को प्लेसमेंट (रोजगार) के लिये चयन करेगी। इस प्लेसमेंट (रोजगार) ड्राइव में 12वींबी.एबी.कॉमबी.एससीडिप्लोमा पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई से संबंधित सभी ट्रेड (कोपासिविल को छोड़कर) से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष तक है भाग ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए 530 पद उपलब्ध हैं। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 15 हजार रूपये (CTC) एवं दो हजार 500 रूपये इनसेंटिव प्रतिमाह दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ