---
*प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील*
इंदौर 11 मार्च, 2022
मतदाताओं को जागरूक करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता - "मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट का महत्व" आयोजित की जा रही है। इसके तहत पांच श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी। इसमें क्विज़ (प्रश्नोत्तरी), स्लोगन, लेखन, गायन, वीडियो बनाना और पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी मिलेंगे। इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की गई है। निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन तथा कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर कॉलेजों में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है कि वे प्रतियोगिता में भाग लेवे तथा मतदाता सूची में भी अपना नाम अवश्य जुड़वाये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संयुक्त कलेक्टर श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया कि निर्देशों के परिपालन में आज विभिन्न कॉलेजों में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, ओल्ड जीडीसी कॉलेज, न्यू जीडीसी कॉलेज और निर्भय सिंह पटेल महाविद्यालय ने जागरूकता और प्रोत्साहन के लिये कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यार्थियों से कहा गया कि वे प्रतियोगिता में शामिल होवे। अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है, तो अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये। विद्यार्थियों को जानकारी दी गई कि निर्वाचन आयोग ने अब मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिये एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक सितम्बर की आधार तिथि तय की है। श्री सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/
0 टिप्पणियाँ