Header Ads Widget

Responsive Advertisement

होलाष्टक में कर सकते हैं खरीदारी:17 मार्च तक रियल एस्टेट में निवेश के लिए सात शुभ मुहूर्त, व्हीकल और ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं

होलाष्टक यानी होली से पहले वाले आठ दिनों में खरीदारी करने से कोई दोष नहीं लगता। काशी, पुरी और तिरूपति सहित अन्य जगहों के विद्वानों का कहना है कि होलाष्टक में सिर्फ मांगलिक कामों और अंतिम संस्कार छोड़ सभी तरह के संस्कारों की मनाही होती है। ज्योतिष ग्रंथों के मुताबिक पूरे साल खरीदारी की जा सकती है। जिसके लिए कुछ तिथियां, वार, नक्षत्र और शुभ योग तय किए गए हैं। इन्हीं योगों के चलते इस बार होलाष्टक के दौरान रियल एस्टेट में निवेश और खरीदारी के लिए सात दिन शुभ रहेंगे।

दो दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग
इन दिनों में रविवार और सोमवार को पुष्य नक्षत्र रहेगा। जिससे रवि और सोम पुष्य का योग बनेगा। ये शुभ नक्षत्र रविवार की तकरीबन शाम 7 बजे शुरू होगा और अगले दिन सोमवार को रात 9 बजे तक रहेगा। इस तरह पुष्य नक्षत्र में खरीदारी के लिए दो दिन शुभ रहेंगे। इस नक्षत्र में की गई खरीदारी लंबे समय तक फायदा देने वाली होती है। जिससे सुख और समृद्धि बढ़ती है।

शुक्रवार को छोड़ हर दिन शुभ मुहूर्त
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र और तिरुपति के डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बताते हैं कि गुरुवार से शुरू होकर आठवें दिन इसी वार को खत्म हो रहे होलाष्टक में कई शुभ योग बन रहे हैं। इस दौरान सिर्फ शुक्रवार को छोड़ हर दिन शुभ रहेगा। इस सप्ताह तीन सर्वार्थसिद्धि, तीन केदार और पांच रवियोग बनेंगे। साथ ही दो दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग भी रहेगा। इन शुभ योगों में किए गए निवेश, लेन-देन और खरीदारी से लाभ मिलेगा।

किस दिन कौन सा संयोग
दिनयोग-संयोग
10 मार्च, गुरुवारप्रीति और केदार योग
12 मार्च, शनिवारसौभाग्य और रवियोग
13 मार्च, रविवाररवि पुष्य, सर्वार्थसिद्धि और रवियोग
14 मार्च, सोमवारसोम पुष्य और सर्वार्थसिद्धि योग
15 मार्च, मंगलवारकेदार, सर्वार्थसिद्धि और रवियोग
16 मार्च, बुधवारधृति, केदार, गज केसरी और रवियोग
17 मार्च, गुरुवारगज केसरी और केदार योग

(प्रो. रामनारायण द्विवेदी, बनारस और डॉ. मिश्र के मुताबिक)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ