--
*सांसद श्री लालवानी एवं कलेक्टर श्री सिंह ने शहर में स्थित कंपनीयों से की छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की अपील*
इंदौर 10 मार्च, 2022
इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में तो नंबर वन था ही लेकिन नवाचार में भी नंबर वन बनने जा रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम अनिवार्य किया गया था, जिसे लागू करने वाला इंदौर देश का पहला जिला बनने की ओर अग्रसर है। सांसद श्री शंकर लालवानी एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज रविंद्र नाट्य ग्रह में सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम 2022 के तहत YouVah पोर्टल का शुभारंभ किया। यह 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए पहला नि:शुल्क इंटर्नशिप प्रोग्राम होगा। सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को ग्रीष्म अवकाश के दौरान इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इसके लिए YouVah पोर्टल के माध्यम से इंटर्नशिप प्रदान करने वाली कंपनियों एवं छात्रों को सिंगल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा।
सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर है। शहर के विकास के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के बेहतर विकास के लिए आज इंदौर जिला एक और नवाचार करने जा रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम 2022 शुरू होने जा रहा है जिसके माध्यम से हम 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति ने शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की एक नींव रखी है जिससे छात्रों को ना केवल व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा बल्कि हमारी भावी युवा पीढ़ी को बेहतर सुनहरे अवसर मिल पाएंगे। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप प्रोग्राम छात्रों के लिये पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। सांसद श्री शंकर लालवानी एवं कलेक्टर श्री सिंह ने इंदौर में स्थित सभी कंपनियों से अपील करते हुए कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत जो भी बच्चे इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें उन्हें इंदौर की सभी कंपनियां इंटर्नशिप करने का अवसर जरूर प्रदान करें।
*छात्रों के मानसिक विकास के लिये सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम अनूठी पहल*
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम अपने आप में एक अनूठा नवाचार है, जिसके माध्यम से छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा एवं उनका मानसिक विकास भी हो सकेगा। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा प्रणाली में छात्रों के लिए इंटर्नशिप को अनिवार्य किया गया है। छात्र-छात्राओं में एक नए विजन को विकसित करेगा तथा उनके माइंड को बेहतर नवाचारों के लिए फर्टाइल बनाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर ऐसा पहला जिला है जहां ऐसे इंटर्नशिप प्रोग्राम को एक बड़े स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा है जिसमें प्रशासनिक तंत्र एक कैटालिस्ट की भूमिका निभाएगा। छात्रों को इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत वर्चुअल एवं फिजिकल इंटर्नशिप दोनों के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से कहा कि यह हमारा सामाजिक, नैतिक एवं शासकीय दायित्व है कि हम इस प्रोग्राम को पूरी क्षमता के साथ सफल बनाने के लिये अपना योगदान दें। छात्रों को इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में आवश्यक जानकारी दें तथा उन्हें पोर्टल पर आवेदन करने जैसी सभी जानकारियों से अवगत कराएं। इस पूरे प्रोग्राम को गंभीरता के साथ इंप्लीमेंट करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम समाज में एक प्रोग्रेसिव विकास लाएगा जिससे हर वर्ग के छात्र को गुणवत्तापूर्ण एवं लाइफ स्किल बेस्ड शिक्षा मिल सकेगी।
पोर्टल के सफल संचालन के लिए आज रविंद्र नाट्य ग्रह में सभी शासकीय एवं निजी स्कूल संचालकों की कार्यशाला भी आयोजित की गई थी। कार्यशाला में सांसद इंटर्नशिप प्रोग्राम 2022 की टीम द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को इंटर्नशिप प्रोग्राम के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।
0 टिप्पणियाँ