हाेली के बाद 21 मार्च से डीएवीवी की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। ये 20 जून तक चलेंगी। दाे लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। शुरुआत 21 मार्च से बीकॉम, बीए और बीएससी फाइनल की परीक्षाएं शुरू हाेंगी। जबकि अगले ही दिन 22 मार्च से सेकंड ईयर की भी परीक्षाएं आरंभ हाेना है। जबकि 15 मई से 20 जून तक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं चलेंगी।
फाइनल परीक्षाओं के नतीजे 31 मई तक आएंगे। ताकि छात्र एमबीए,एमए, एमकॉम और एमएससी जैसी तमाम पीजी परीक्षाओं की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हाे सकें। 15 जून तक सेकंड ईयर के नतीजे घाेषित करेंगी। करीब 60 हजार 100 छात्र फाइनल ईयर परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि 70 हजार 650 छात्र बीकॉम, बीए व बीएससी सेकंड ईयर की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। वहीं 80 हजार छात्र (अनुमानित-अभी फाइनल आंकड़ा नहीं आया) प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल हाेंगे।
परीक्षा खत्म हाेने के 30 दिन के भीतर देंगे रिजल्ट
परीक्षा नियंत्रक प्राे. अशेष तिवारी के अनुसार पहली बार एक साथ फाइनल और सेकंड ईयर की परीक्षाएं हाे रही हैं। इन परीक्षाओं के खत्म हाेने के बाद सात से आठ दिन का गेप रखा 15 मई से प्रथम वर्ष की एक्जाम करवाने का प्लान है। चूंकि प्रथम वर्ष की परीक्षाओं में पहली बार बीबीए व बीसीए भी जुड़ गया है, इसलिए उम्मीद है कि हर स्थिति में तैयारी के लिए सात से आठ दिन का समय लगेगा। फिलहाल हमारी काेशिश है कि 20 जून तक परीक्षाएं हाे जाएंगे। हर परीक्षा खत्म हाेने के 30 दिन के भीतर ही रिजल्ट घाेषित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ