शासन रत्न व प्रखर वक्ता सुरेश भाई चेन्नई वाले के पुत्र मुमुक्षु दीक्षित कुमार (15) एवं तीर्थेस कुमार (11) के साथ मालवा की पंचतीर्थी के लिए प्रवास हुआ। वे मोहनखेड़ा तीर्थ, राजगढ़, भोपावर तीर्थ, तालनपुर तीर्थ से लक्ष्मणी होते हुए दोपहर को नगर पहुंचे। इस दौरान मुमुक्षु भाइयों का लक्ष्मणी तीर्थ में ट्रस्ट मंडल की ओर से बहुमान किया गया।
बहुमान अध्यक्ष प्रकाशचंद जैन एडवोकेट एवं ट्रस्ट मंडल द्वारा किया। आलीराजपुर नगर में राजेंद्र उपाश्रय में मुमुक्षु भाइयों का श्री संघ की ओर से बहुमान हुआ। मुमुक्षु भाइयों ने बचपन से ही जैन धर्म के सूक्ष्म से सूक्ष्म नियमों को अंगीकार करते हुए अपना जीवन यापन किया। वे 21 अप्रैल को श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ तीर्थ में आचार्य श्री हंस कीर्तिसूरीजी एवं आचार्य भव्यकीर्ति सूरीजी के हाथों दीक्षा अंगीकार करेंगे।
वे मुनि महर्षि विजयजी के शिष्य बनेंगे। श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन ने मुमुक्षु भाइयों की दीक्षा पर बधाई देते हुए उनके संयम जीवन की मंगल कामना की। श्री संघ की ओर से बहुमान जवाहरलाल जैन, संतोषीलाल जैन, वीरेंद्र कुमार जैन, सुरेश जैन, प्रफुल्ल जैन, ललित जैन, सुरेंद्र जैन मधुकांता बेन, सुनीता बेन ने किया। कार्यक्रम में श्री संघ के अनेक महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। संचालन कोकिल जैन ने किया।
0 टिप्पणियाँ